बेडरूम घर का वह कमरा है जहाँ आप रिलैक्स करते हैं और चैन की नींद सोना चाहते है आप वास्तु को माने या न माने लेकिन आपके घर में मौजूद एनर्जी का सीधा असर आपकी ज़िन्दगी में दिखाई देता है घर में कमरे की दिशा , बेड को रखने का तरिका, दीवारों का रंग भी एक खास रोल अदा करता है चलिए देखते हैं की वास्तु का इस्तेमाल करके आप किस तरह अपने बेडरूम को आरामदायक और सकारात्मक बना सकते हैं।बेडरूम की दिशा क्या होनी चाहिए ? देखा जाये तो दक्षिण- पश्चिम दिशा को बेडरूम के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।लेकिन यह सोच शत प्रतिशत सही नहीं है।अलग अलग दिशाओं में घर के अलग अलग सदस्यों का सोना कारगर सिद्ध होता है। हम हर दिशा के बारे में विस्तार से जानेंगे। - उत्तर - कोई युवा विद्यार्थी जो नयी नौकरी या व्यापर शुरू करने के बारे में सोच रहा हो उसके लिए यह दिशा उत्तम है।
- पूर्व - स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले लोग इस दिशा में सो सकते हैं।यह दिशा सूर्य की दिशा है।यह आपको बुद्धि प्रदान करती है और शीर्ष पर रखने में मदद करती है।
- दक्षिण - पूर्व - अविवाहित लड़कियों के लिए यह दिशा उत्तम है , यह अग्नि की दिशा है जो मोटिवेशन का काम करती है।यदि बेड को पश्चिम की दिवार से सटा कर रखा जाये तो अविवाहित लड़के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।नव विवाहित कपल के लिए यह कमरा झगडे का कारण बन सकता है।
- दक्षिण - यह दिशा बेडरूम के लिए अच्छी है।यहां सोने से आपका दिमाग और शरीर दोनों ही रिलैक्स रहते हैं।
- दक्षिण पश्चिम - यह दिशा घर के मुखिया के लिए उत्तम है।यहां ऐसे व्यक्ति को सोना चाहिए जिसके बनाये नियमो का पालन घर में सभी करते हैं।
- पश्चिम - व्यापारियों और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए यह दिशा उत्तम है।
- उत्तर पश्चिम - यदि आप घर से बाहर कहीं सेटल होना चाहते हैं तो यह दिशा आपके लिए है । किसी अविवाहित लड़की के यहाँ सोने से जल्द शादी के अवसर बनते हैं।
- उतर पूर्व - यह दिशा बेडरूम के लिए उपयुक्त नहीं है।यदि पहले से यह कमरा आपके घर में हो तो यहाँ वृद्ध कपल या पढ़ने वाले बच्चों को ही सुलाएं।
दिशाओं को शक्ति चक्र से जानिए ! click here...बेड को किस दिशा में रखें ?इस बात का ख़ास ख्याल रखिये की सोते वक्त आपका सर उत्तर दिशा की ओर न हो । दक्षिण अथवा पूर्व की ओर सर रख कर सोना उत्तम है ।
चलिए अलग अलग दिशाओं में सर रख कर सोने के कुछ इफेक्ट्स को जानते हैं।
- उत्तर - इस दिशा में सर रख कर सोना डिप्रेशन, चिंता और सर दर्द का कारण बन सकता है।
- दक्षिण - इस दिशा में सर रख कर सोना उत्तम है , इससे आप रिलैक्स और शांति फील करेंगे।
- पूर्व - स्टूडेंट्स की मेमोरी और इंटेलेक्चुअल पावर बढ़ाने में सहायक है।
- पश्चिम - बुरे सपने और अच्छी नींद न आने का कारण बन सकता है।
कमरे में कोनसा रंग लगवाएं ?आप ऑफ वाइट कलर बेझिझक करवा सकते हैं , फिर भी यदि आपको कोई अन्य कलर करवाना हो तो वह आपके कमरे की दिशा पर निर्भर करता है।रंग हमेशा दिशा के अनुसार ही करवाना चाहिए । इसके लिए इस लिंक पर जाएँ।
COLORS IN VASTUकबोर्ड / अलमारी कहाँ रखें ?चूंकि बेडरूम में आमतौर पर भारी वस्तुएं होती हैं जैसे अलमारी। कमरे केदक्षिण, पश्चिम या दक्षिण पश्चिम दिशा में अलमारी या कबोर्डरखना सबसे उत्तम है।
मिरर कहाँ रखें ?यदि ड्रेसिंग टेबल के साथ/बिना ड्रेसिंग टेबल के बेडरूम में मिरर (दर्पण) है तो सुनिश्चित करें कि बिस्तर पर सोते समय शरीर का कोई भी हिस्सा मिरर में दिखाई नहीं दे रहा है, वरना शरीर के उस हिस्से में मेडिकल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
कुछ अन्य ध्यान रखने लायक बातें –फोटोदीवार पर मृत पूर्वजों की तस्वीरें टांगने से बचना चाहिए।
मंदिरमंदिर को शयन कक्ष में न लगाएं।
टूटा हुआ सामानसभी टूटी हुई या चिपकी हुई वस्तुओं को हटा दें।
लोहे के बिस्तरलकड़ी के बिस्तर सबसे अच्छे हैं, जितना हो सके लोहे के बिस्तरों से बचें।
ओवरहेड बीमबिस्तर के ऊपर गोल छत से बचें और ऊपर की बीम के नीचे न सोएं।