वास्तु शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व है। अलग अलग दिशाओं में रंग उन दिशाओं में उपस्थित एलिमेंट (तत्त्व) के आधार पर किया जाता है। सभी 16 दिशाएं किसी न किसी तत्त्व का प्रतिनिधित्व करती हैं । रंगों को समझने से पहले हमें हर दिशा में उपस्थित तत्वों के बारे में जानना चाहिए । ये तत्त्व पांच प्रकार के होते हैं :
जल तत्त्व
वायु तत्त्व
अग्नि तत्त्व
पृथ्वी तत्त्व
आकाश तत्त्व
शक्ति चक्र को देखें, प्रत्येक तत्व का प्रतिनिधित्व करती दिशाएं एवं रंग इस प्रकार हैं :